Header Ads

14 की उम्र में ठोका शतक, 18 वर्ष में ही दुनिया को अलविदा कह दिया पूरा सच

14 की उम्र में ठोका शतक,  18 वर्ष में ही दुनिया को अलविदा कह दिया पूरा सच
      Photo by social media sites

क्रिकेट की दुनिया में बने उन्हीं रिकॉर्ड को याद किया जाता है, जो बड़े स्तर पर बने हो. क्या आपको पता है पंजाब के एक क्रिकेटर ने 14 साल की उम्र में ही शतक जड़ दिया था. हम बात कर रहे पंजाब के पूर्व क्रिकेटर ध्रुव पांडव की जो मात्र 5 साल ही क्रिकेट खेल सके थे


हाइलाइट्स

  • पंजाब के क्रिकेटर ने 14 साल की उम्र में जड़ा था शतक.
  • उनकी मौत महज 18 साल की उम्र में हो गई थी.


क्रिकेट के कई पुराने रिकॉर्ड लोगों द्वारा भुला दिए जाते हैं या उन्हीं रिकॉर्ड को याद रखा जाता है जो बड़े स्तर पर बने हो. क्या आपको पता है पंजाब के एक क्रिकेटर ने 14 साल की उम्र में ही शतक जड़ दिया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1987 में 13 साल की उम्र में ही डेब्यू किया था. हम बात कर रहे पंजाब के पूर्व क्रिकेटर ध्रुव पांडव की जो मात्र 5 साल ही क्रिकेट खेल सके थे.


साल 1988 का था. रणजी ट्रॉफी में पंजाब जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार था. कोई नहीं जानता था कि यह ध्रुव पांडव के लिए इतना बड़ा दिन होगा. ध्रुव उस समय मात्र 14 साल के थे और उन्होंने करियर के तीसरे ही मैच में शतक बना दिया था. उन्होंने मैच के दौरान कुल 137 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद कई लोग उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज से भी करने लगे थे.


ये भी पढ़ें : 6 ऐसे भारतीय क्रिकेटर है जो पहली पत्नी को तलाक देकर कर चुके हैं दूसरी शादी लेकिन दूसरी भी नहीं चली।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.