T20 World Cup में विराट कोहली के वो दो छक्के सता रहा है हारिस राउफ शिकस्त
पाकिस्तान के जाने माने तेज गेंदबाज हारिस राउफ को सता रहा है विराट कोहली के दो छक्के जो की राउफ ने बाबर आजम से कहा कि एक आप हो और एक विराट कोहली बचा हुआ है। जिन्हें में आऊट नहीं कर सका हूं। और मैं काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं।
T20 World Cup | टी20 वर्ल्ड में विराट कोहली के वो दो छक्के
पाकिस्तान PSL कप का आठवां सीजन हो रहा है। और इसी के दौरान पाकिस्तान के जाने माने गेंदबाज हारिस राउफ ने विराट कोहली के बारे में कुछ टिप्पणि कर दिया है जिनसे यह साफ पता चलता है कि उनको आज भी T20 World Cup में विराट कोहली के वह दो छक्के की याद सता रहा है जिनके कारण पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। हारिस राउफ इस वर्ष खेले जाने वाले PSL में लाहौर कलंदर के टीम की तरफ से खेल रहे हैं। PSL में रविवार को लाहौर कलंदर के साथ पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला होगा। इसी हाई पावर मैच में हारिस राउफ ने बाबर आजम का विकेट नहीं ले पाए। और इस मैच के दरब्यान दोनों खिलाड़ियों के आपस में बात का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।?
T20 World Cup 2023 | पाकिस्तान PSL कप का आठवां सीजन हो रहा है।
दोनों ही खिलाड़ियों के बीच में जो बातचीत हुई उसकी कुछ टिप्पणि ।
पाकिस्तान में रविवार को मैच खत्म होने के बाद जब दोनों खिलाड़ी बाबर आजम और हारिस राउफ आपस में बातचीत कर रहे थे? हारिस राउफ बोले बाबर पंजाबी से कहा कि एक आप और एक विराट कोहली T20 World Cup में बचे हुए हैं? जिनको मैं आउट नहीं कर पाया हूं और इसके बाद बाबर आजम उनको जबाव में कहा कि आपने मुझे पहले प्रेक्टिस सेशन के दरब्यान आउट किया है आप उसे क्यों नहीं विकेट के रूप में अपने नाम कर लेते। और इस पर हारिस राउफ ने हंस कर जवाब दिया और कहा कि मुझे आपका विकेट मैच के दरब्यान में चाहिए़।
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का सपना है कि विराट कोहली की विकेट लेना है
हारिस राउफ के इन बातों से ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली का विकेट लेना उनके लिए एक गोल की तरह बन गया है और ऐसा क्यों न हो विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का विकेट को लेना अच्छे-अच्छे गेंदबाजों का सपना होते है। पिछले वर्ष खेले गए T20 World Cup में Virat Kohli ने हारिस राउफ के ओवर की Last दो गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाकर मैच का रूख पलट दिया था,? Virat Kohli के वो 2 छक्के आज भी हारिस राउफ को सता रहा है। Virat Kohli ने इस मैच में 53 गेंदों पर 82 रनों की Not Out पारी खेली थी। Virat Kohli को उनकी इस पारी के लिए Player of the match भी चुना गया था।
और आपको बता दें कि पूरे पाकिस्तान में इस 2 छक्कों की चर्चा हुई।
FAQ
Question No- 1: विराट कोहली के सभी प्रारूप में कितने शतक हैं?
Answer No 1 : दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज, उन्होंने जनवरी 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 74 शतक बनाए हैं - 27 टेस्ट क्रिकेट में, 46 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) और 1 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय (टी20ई) में।
Question No- 2 : विराट कोहली ने टेस्ट मैच में कितने छक्के लगाए हैं?
Answer No 2 : जिसकी बदौलत वह टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। कोहली ने 105 टेस्ट में 24 छक्के लगाए हैं, जबकि शमी ने 61 मैचों में 25 छक्के जड़ दिए हैं।
Read More : NZ Vs ENG: ओली पोप ने शानदार रिफ्लेक्स कैच को पकड़ा और जीत अपने नाम किया।
Post a Comment