Koffee With Karan: टाइगर श्रॉफ एवं कृति सेनन के लिए कॉफी विद करण सीजन 7 में करण ने पूछे बहुत तीखे सवाल.?
आज हम डिज़्नी+ हॉटस्टार के कॉफी विद करण सीजन 7 के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस प्रकार हैं कॉफी विद करण सीजन 7' में आने वाले चीफ गेस्ट के रुप में टाइगर श्रॉफ एवं कृति सेनन के लिए कॉफी विद करण सीजन 7 में करण ने पूछे बहुत तीखे सवालों के साथ नोकझोंक का सिलसिला।
अभी कुछ दिन पहले ही इस एपिसोड का प्रोमो तैयार किया गया है जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन से जुड़ी हुई मजेदार बातें सामने आने वाली है और इस एपिसोड में इन दोनों को काफी पसंद भी किया गया है।
हाइलाइट्स
- कॉफी विद करण सीजन 7' पूछे गए सवालों के साथ नोकझोंक का सिलसिला।
- हीरोपंती डेब्यू के बाद वह किन-किन फिल्मों में ऑडिशन में रिजेक्ट की गई ।
- क्या तुम टाइगर को डेट कर रही थी
धमाकेदार शुरुआत में ही डिज्नी+ हॉटस्टार के ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ के शो फेस्टिवल सीजन काफी ही रोमांचक तरीकों से चल रहा है। बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम को कायम किया है इस सुपरस्टार ने रोमांस हो या एक्शन इनका एक अलग अंदाज देखने को मिलता है।
एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ करण जोहार काउच में तीखे सवालों पर नोकझोंक का सिलसिला देखने को मिला।
कॉफी विद करण सीजन 7’ के शो अपकमिंग एपिसोड में टाइगर और कृति को एक साथ दिखाने वाले है। इस दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आया है।
इस अपकमिंग एपिसोड में जब करण जौहर ने कृति से कहा कि क्या तुम टाइगर को डेट कर रही थी और फिर कृति ने इसका मजेदार जवाब दिया ।
वह इस इंडस्ट्री में किन-किन ऐक्टरों के साथ काम करने में अच्छा महसूस होता है और बॉलीवुड के कौन से अभिनेता उनको बहुत अच्छे लगते हैं ऐसी ही मजेदार सवालों के साथ इस अपकमिंग एपिसोड कॉफी विद करण सीजन 7’ में बहुत ही हलचल मची हुई है।
ये भी पढ़ें : Cobra movie review : पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान फिल्म डेब्यू, चियान विक्रम एक जबरदस्त भूमिका के साथ।
Disclaimer
- हम किसी भी तरह की जानकारी की मान्यताओं का पुष्टि नहीं करते है.।
इस संदेश में दी गई जानकारी की गणना प्रामाणिकता की गारंटी नहीं दिया जाता है। हमारा उद्देश्य सिर्फ आप तक सूचना पहुंचाना है, अगर कोई इस सूचना को पढ़ रहा है तो इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।
Post a Comment