अग्निवीरों की तरह बैंकों में भी नौकरी देगी सरकार : कांग्रेस ने किया सीधे वार
कांग्रेसियों ने कहा है कि मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के निजीकरण के लिए नये नये तरीके अपना रहे हैं और इस क्रम में अब वह राष्ट्रीयकृत बैंकों में अग्निवीरों की तर्ज़ पर कर्मचारियों को रखने की योजनाओं पर काम कर रहे है।
कांग्रेस संचार विभाग के विशेष प्रमुख जयराम रमेश ने गुरुवार कहा है कि सरकार के निजीकरण का नया तरीका निकाल रहा है और पिछले दरवाजे से सरकारी क्षेत्र की कंपनियों को निजीकरण करने की तैयारी में जुट गई है।
इन्हीं क्रम में उसने सरकारी क्षेत्र के बैंकों में ठेके पर रोजगार देना शुरू कर दी है। और इसके साथ ही इस सरकार ने इस तैयारियां शुरू कर दिया है।
कांग्रेस के श्री रमेश ने ट्वीट किया, “सेना के बाद मोदी सरकार अब पब्लिक सेक्टर के बैंक में कॉन्ट्रैक्ट पर रोजगार देने की तैयारी को शुरू कर दिया है।
अब यह पिछले दरवाजे से निजीकरण का नया तरीका अपनाया है। अग्निवीर बहाना है, पूरे सार्वजनिक क्षेत्र में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्थाएं लाना है।
Post a Comment